राज्यसभा में नोटों का बंडल मिलने की हाई लेवल जांच शुरू, खंगाली जा रही सीसीटीवी फुटेज

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की राज्यसभा सीट से 50 हजार रुपए कैश का बंडल मिलने के बाद हाईलेवल जांच के आदेश दिए गए हैं। मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति भी गठित की गई है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों के अफसर, राज्यसभा सचिवालय के सदस्य और वरिष्ठ सांसद शामिल होंगे।
222 नंबर सीट कांग्रेस सांसद सिंघवी को आवंटित
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सदन में मौजूद सांसदों को बताया कि 500 रुपए के नोटों का एक बंडल, जिसकी कुल राशि 50,000 रुपए है, गुरुवार शाम को सदन स्थगित होने के बाद सीट संख्या 222 से मिला। यह सीट तेलंगाना से चुने गए कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। सदन स्थगित होने के बाद की जाने वाली रेगुलर एंटी-सबोटाज जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों को कैश का बंडल मिला। हालांकि, सिंघवी ने सफाई में कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है और यह रकम भी उनकी नहीं है।