CG अचानकमार टाइगर रिजर्व में दिखा बाघ : रोमांचित हो उठे पयर्टक, कैमरों में कैद की तस्वीरें

लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का अचानकमार टाइगर रिजर्व एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गया है। यहां पर लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है और लोग जिस उद्देश्य से यहां आते हैं वह पूरा हो रहा है।

दरअसल अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। वही एटीआर क्षेत्र में जंगली सूअर, बाइसन, हिरण, चीतल, सहित अनेक जंगली जानवर को देखने का पर्यटक लुफ्त उठा रहे हैं। इसके साथ ही पर्यटकों ने जंगल के बीच झाड़ियों से बाघ को निकलते देखा। जिसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब बाघ की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।

एटीआर के जंगलों में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है बाग का कुनबा

बता दें कि, 1 नवंबर से सैलानियों के लिए एटीआर को खोल दिया गया है। यहां पर खुली जिप्सी के जरिए पर्यटक जंगल भ्रमण करते हैं। जहां पर बड़ी संख्या में दूर-दूर से सैलानी भ्रमण के लिए आ रहे हैं दरअसल एक दिन पहले कुछ लोगों को जंगल भ्रमण के दौरान अचानकमार रेंज में एक टाइगर विचरण करते हुए दिखाई दिया, जो वन्य जीव प्रेमियों के लिए सुखद संदेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button