RAIGARH NEWS : अंजनी स्टील के पास कबाड़ के काले खेल पर पुलिस का अटैक, 3.88 लाख का स्क्रैप जब्त

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध कबाड़ के परिवहन और संग्रहण पर कठोर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी संदर्भ में थाना पूंजीपथरा के प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में 15 नवंबर 2024 की शाम को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर ग्राम उज्जपुर के अंजनी स्टील प्लांट के पास तीन संदिग्ध ट्रकों को रोका और उनमें अवैध कबाड़ पाए जाने की पुष्टि की।

सघन जांच और जब्ती:
पूंजीपथरा पुलिस की टीम ने क्षेत्र में वाहनों की गहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध ट्रकों को रोका गया। जांच में ट्रकों में बड़ी मात्रा में लोहे का स्क्रैप, पुरानी साइकिलें और मोटर पार्ट्स बरामद किए गए। जब वाहन चालकों से कबाड़ के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे इसे प्रस्तुत करने में विफल रहे। पुलिस ने चोरी की संपत्ति होने के संदेह में 10.820 मीट्रिक टन स्क्रैप, जिसकी कुल कीमत 3,88,485 रुपये आंकी गई, को जब्त कर लिया।

पकड़े गए आरोपितों का विवरण:

लखंदर राम (35 वर्ष), निवासी खैरपुर, थाना कोतरारोड़, जिला रायगढ़। ट्रक क्रमांक CG13X1109 से 2.420 मीट्रिक टन स्क्रैप बरामद हुआ, जिसकी कीमत 96,800 रुपये आंकी गई।

अजीत प्रजापति (28 वर्ष), निवासी बंजारी, थाना पाटन, जिला पलामू, झारखंड। ट्रक क्रमांक CG13AW0337 से 3.7 मीट्रिक टन स्क्रैप बरामद हुआ, जिसकी कीमत 1,34,000 रुपये रही।

सुल्तान खान (57 वर्ष), निवासी आजाद मोहल्ला, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर। ट्रक क्रमांक CG14D0528 से 5 मीट्रिक टन स्क्रैप बरामद हुआ, जिसकी कीमत 1,57,685 रुपये आंकी गई।

कानूनी कार्रवाई और जांच:
तीनों वाहन चालकों के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में भारतीय दंड संहिता की धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक राकेश मिश्रा के साथ एएसआई विजय एक्का, जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक लाजरूस मिंज, विनीत तिर्की और हमराह स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds