MP NEWS : दरगाह की आड़ में अवैध कब्जा, प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, नीमच में मुक्त कराई 90 करोड़ की जमीन
नीमच : मध्य प्रदेश के नीमच में सख्त कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 90 करोड़ की जमीन मुक्त कराया है। नगर पालिका के अतिक्रमण दस्ते ने शनिवार सुबह वन स्टॉप सेंटर के पास 6 पक्के मकान बुलडोजर से गिरवा दिए। इस दौरान करीब 12 बीघा जमीन मुक्त कराई गई है।
दरगाह की आड़ में कब्जाई जमीन
अधिकारियों ने बताया, बगीचा-12 के पास कुछ लोगों ने दरगाह की आड़ में बेसकीमती जमीन कब्जा कर रखी थी। इसमें 6 पक्के मकान बना लिए गए थे। नगर पालिका और जिला प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया। लिहाजा, शनिवार को यह कार्रवाई की गई।
6 जेसीबी, 100 से अधिक जवान
प्रशासन जिस जगह अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की है, वहां स्टेडियम निर्माण प्रस्तावित है। इस दौरान सीएसपी, एसडीएम, तहसीलदार और सीएमओ सहित 100 से अधिक पुलिस जवान तैनात थे। 6 जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से यह कार्रवाई की गई है। अतिक्रमकारी यहां लंबे समय से खेती कर रहे थे।
5 घंटे में ढहाए गए 6 मकान
नीमच में यह कार्रवाई एसडीम ममता खेड़े और सीएसपी अभिषेक रंजन के नेतृत्व में हुई। यह अधिकारी नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी दस्ते और पुलिस बल के साथ सुबह 5 बजे मौके पर पहुंचे और मकान खाली करने का एलाउंस करने लगे। शुरुआत में कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन अधिकारी दबाव में नहीं आए। करीब 5 घंटे चली इस कार्रवाई में 6 पक्के मकान ढहा दिए गए।