रायपुर की चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के 92 ने ठोकी दावेदारी, दक्षिण से सबसे ज्‍यादा 36 दावेदार

रायपुर :  छत्‍तीसगढ़ के रायपुर शहर की चार विधानसभा सीटें के लिए कांग्रेस से 92 दावेदारों ने दावा ठोक दिया है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा 36 दावेदार सामने आए हैं। ऐसे ही रायपुर उत्तर से 33, रायपुर पश्चिम से 14 और रायपुर ग्रामीण से 9 दावेदारों ने आवेदन दिया है। आवेदन जमा करने वालों में विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, निगम के सदस्य और युवक कांग्रेस के नेता शामिल हैं।

दक्षिण विधानसभा सीट के लिए 36 दावेदार

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए पूर्व प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, सन्नी अग्रवाल, आकश शर्मा, विकास तिवारी समेत 36 ने आवेदन दिया है। इनमें महापौर एजाज ढेबर, कन्हैया अग्रवाल और प्रमोद दुबे टिकट के प्रबल दावेदार हैं।

रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा, महेंद्र छाबड़ा, अमर गिदवानी, राकेश धोतरे, नागेंद्र पाण्डेय, दीपक मिश्रा, पंकज मिश्रा समेत 33 ने आवेदन दिए हैं। इनमें से कुलदीप जुनेजा, अमर गिदवानी, महेंद्र छाबड़ा और राकेश धोतरे की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

रायपुर ग्रामीण से 14 दावेदरों में पंकज शर्मा, विनोद तिवारी, नागभूषण, उत्कर्ष वर्मा प्रमुख हैं। रायपुर पश्चिम से नौ दावेदारों में विकास उपाध्याय के साथ युकां नेता सुबोध हरितवाल को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पिछले चुनाव में भी विकास और सुबोध का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया था। यहां से सूर्यमणि मिश्रा, शिव सिंह ठाकुर और धनंजय ठाकुर ने भी आवेदन किया है।

विधायकों वाली सीट में सबसे ज्यादा आवदेन उत्तर से

राजधानी की चार में से तीन सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं। विधायकों वाली सीट में सबसे ज्यादा आवेदन रायपुर उत्तर से आया है। यहां से इदरीश गांधी, राजू घनश्याम तिवारी, दीपक मिश्रा ने दावेदारी पेश की है। रायपुर पश्चिम सीट से विधायक विकास उपाध्याय के साथ युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवालख्आ आरडीए के दो उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा और शिव सिंह ठाकुर ने भी दावेदारी की है।

इन्होंने किया आवदेन

रायपुर दक्षिण- समीर अख्तर, एजाज ढेबर, ज्ञानेश शर्मा, बीरेंद्र देवांगन, आकाश शर्मा, उत्तम साहू, निवेदिता चटर्जी, पूनम यादव, आशा चौहारन, कविता गवलानी, देवेंद्र यादव, प्रमोद दुबे, सतनाम पनाग, संपत सिंह राजपूत, कन्हैया अग्रवाल, रामकुमार शुक्ला, मनमोहन सिंह ठाकुर, विकास तिवारी, अमीन मेमन, मनोज सिंह ठाकुर, सन्नी अग्रवाल, मनोज कंदोई, अशोक शर्मा, पुष्पेंद्र परिहार, डा शिव नारायण द्विवेदी, सुमीत दास, सद्दाम सोलंकी, प्रगति माेहित बाजपेयी, ममता राय, पल्लवी सिंह, प्रेमचंद लोनावत, जीतेंद्र अग्रवाल, दिनेश फुटान, सारिक इर्रश खान, राधा राजपाल, मतीन खान।

रायपुर उत्तर- कुलदीप जुनेजा, अमर गिरवानी, पंकज मिश्रा, जागेश्वर राजपूत, राजेंद्र कुमार वेरवंश, राकेश धोतरे, राकेश गुप्ता, प्रेमचंद लोनावत, जकिया रिजवी, नागेंद्र पांडेय, हरदीप सिंह होरा, एजाज ढेबर, तरूणेश परिहार, अर्जुन दास वासवानी, अजय जोशी, संतोष गंगवानी, दीपक कुमार चौबे, महेंद्र छाबड़ा, सुनील कुकरेजा, अरूण भद्रा, राधेश्याम विभार, अरूण जंघेल, दिनेश फुटान, अपर्णा संजय संचेती, इदरीश गांधी, मनीष दयाल, सायरा खान, नितिन भंसाली, प्रतीक यदू, राजू घनश्याम तिवारी, दीपक मिश्रा, अरसद खान व एक अन्य।

रायपुर पश्चिम- विकास उपाध्याय, सुबोध हरितवाल, धनंजय ठाकुर, सूर्यमणि मिश्रा, हाजरून खान बानो, श्रीकुमार मेनन, शिव सिंह ठाकुर, प्रेरणा साहू, ईश्वर चक्रधारी, वंदना राजपूत, प्रगति बाजपेयी, बबीता नथानी, हैप्पी बाजवा, हरदीप बेनीपाल।

रायपुर ग्रामीण- पंकज शर्मा, विनोद तिवारी, संदीप साहू, नागभूषण यादव, उत्कर्ष वर्मा, अरूण भद्रा, अनिता गुरूपंच, विनय वर्मा, रवि गढपाल।

दावेदारों के नामों की चर्चा के लिए ब्लाक स्तरीय पर्यवेक्षक एवं प्रभारी नियुक्त

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लाक स्तरीय आवेदन के लिए 17 से 22 अगस्त तक आवेदन करने का समय तय किया गया था। आवेदन करने के तत्पश्चात ब्लाक स्तरीय बैठक के लिए ब्लाक पर्यवेक्षक एवं ब्लाक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button