पाकिस्तान हिंसा में 8 की मौत, PTI के कई नेता गिरफ्तार, इमरान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

इस्मालाबाद : पाकिस्तान में बिगड़ती स्थिति और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व विदेश मंत्री और इमरान खान के करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एक विशेष अदालत ने इमरान खान को बुधवार को आठ दिन के लिए भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की रिमांड में भेज दिया। देश में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है और राजधानी इस्लामाबाद के अलावा तीन प्रांतों में सेना की तैनाती की गई है।
गिरफ्तारी के खिलाफ इमरान की याचिका पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ
सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ आज दोपहर दो बजे अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी। पीठ में मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, न्यायमूर्ति मुहम्मद अली मजहर और न्यायमूर्ति अतहर मिनल्लाह शामिल होंगे।
किसी राजनीतिक दल पर प्रतिबंध के पक्ष में नहीं: बिलावल
बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं हैं और वह इस तरह के फैसले से सहमत होने वाले अंतिम व्यक्ति होंगे। संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पीटीआई के लिए जरूरी है कि वह एक राजनीतिक दल के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखे और आतंकवाद का समर्थन करने वाले समूह के रूप में परिवर्तित न हो। उन्होंने कहा कि यह पार्टी को प्रतिबंधित करने की किसी भी आवश्यकता को रोकने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि अगर पीटीआई ने देश के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह में शामिल होने का फैसला किया, तो सरकार के लिए पार्टी पर प्रतिबंध लगाना जरूरी हो सकता है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस दिशा में आगे नहीं बढ़ेगी।
आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को हिंसा के लिए ठहराया जाएगा जिम्मेदार : बिलावल
विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन्होंने पीटीआई पर कानून और संविधान का उल्लंघन करने औक देश को एक बार फिर अराजकता की ओर ले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि पीटीआई ने सभी सीमाओं को पार कर लिया है और अब पाकिस्तान के कानूनों और संविधान को लागू करने की जिम्मेदारी देश, संबंधित संस्थानों और अदालतों पर है।
जाब में तोड़फोड़ के आरोप में 1600 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार: पुलिस
पंजाब पुलिस ने पूरे प्रांत में सार्वजनिक और निजी संपत्तियों पर हमला करने के आरोप में 1,650 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।पंजाब के महानिरीक्षक ने कहा कि हिंसक गतिविधियों में शामिल सभी संदिग्धों का पता लगाया जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोग दया के पात्र नहीं हैं।’
प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा : शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों द्वारा किए गए हिंसक विरोध-प्रदर्शनों की बुधवार को निंदा की और प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी। देश में पिछले दो दिनों से हो रहे प्रदर्शन के दौरान हुई घातक हिंसा के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम एक संक्षिप्त संबोधन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति पर हमला आतंकवाद और देश के प्रति शत्रुता का कार्य है। उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।