रायपुर। छत्तीसगढ़ के 75 प्रतिभागियों विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग में भाग लेंगे। इसके लिए सीएम साय ने प्रतिभागियों को नई दिल्ली के लिए रवाना किया। वहीं इस दौरान सीएम ने बधाई दी और कहा कि, सभी प्रतिभागी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, यह प्रदेश की तरुण-पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। सभी प्रतिभागी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की भावना से अपना बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि, आगामी 11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मण्डपम् में विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग होने जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के प्रतिभागियों से विकसित भारत कैसे बने, भारत की कल्पना क्या है, उसके बारे में चर्चा करेंगे। यह पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं से प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।