डकैती की साजिश रच रहे 6 डकैत धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार

सक्ती : जिले में ज्वेलरी दुकान में डकैती की साजिश रचते हुए पुलिस ने 6 अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दुकान का नवशा भी बरामद किया गया है, जिसे आरोपियों द्वारा रेकी कर तैयार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान यह सुचना मिली कि, नंदली भांठा मैदान के पास कुछ बाहरी संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं। जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वे ट्रेन से रायपुर से बिलासपुर होते हुए सक्ती आये हुए थे और उनकी मंशा हटरी स्थित नत्थूलाल ज्वेलर्स में डाका डालने की थी। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में है।

दुकान का नक्शा व हथियार भी बरामद

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, आरोपी राशिद खान ने किराए पर मकान लेने के बहाने ज्वेलरी शॉप की रेकी की और फिर उसकी दी हुई जानकारी के आधार पर दुकान का नवशा तैयार किया गया था। जांच के दौरान आरोपियों के बैग से धारदार चाकू, पेचकस, आरी कटर समेत कई हथियार बरामद किये गए हैं।

पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में 4. परवेश साह पिता अकबर साह, 2. शाहनवाज अहमद पिता रियाज अहमद, 3. मोहसीन पिता बुद्धन, 4. मो. गुलफाम पिता सुलेमान, 5. राशिद खान पिता नब्बू और 6. आसिफ खान ये सभी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button