बिलासपुर। नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर पथराव हुआ। RPF ने कामठी के पास घटना में शामिल छह नाबालिगों को पकड़ा, लेकिन बाद में उनकी उम्र को देखते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। रविवार को 20826 वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से निर्धारित समय पर रवाना हुई। दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर कामठी रेलवे स्टेशन के पास इस पर पथराव किया गया। पत्थरबाजी से कोच सी6 के शीशे टूट गए।
ट्रेन के कर्मचारियों ने इसकी सूचना नागपुर रेलवे सुरक्षा बल को दी। घटना स्थल पर पहुंचकर आरपीएफ ने स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर 6 बच्चों को पकड़ लिया। उसे थाने ले जाकर भविष्यमें ऐसा न करने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि यह ट्रेन पिछले साल 11 दिसंबर से नागपुर से बिलासपुर के बीच चल रही है। इसमें ट्रेन चलने से 1 दिन पहले दुर्ग के पास पत्थर फेंके गए थे। फिर 14 दिसंबर को भिलाई पावर हाउस और भिलाई नगर थाने के बीच पथराव की घटना हुई थी।
इसी महीने की 21 तारीख को भी पथराव कर ट्रेन के शीशे तोड़ दिए गए थे। वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन को देश के विभिन्न स्थानों पर लॉन्च किया गया और तब से इन ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं होती रही हैं। रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेल मार्ग पर पड़ने वाले गांवों में भी आरपीएफ और जीआरपी जागरूकता अभियान चला रही है।