दूल्‍हा बनने की चाहत में 500 से ठगी, खूबसूरत लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर ठगा, चीन से जुडे़ तार

रायपुर : रायपुर रेंज पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने देशभर में फैले म्यूल बैंक अकाउंट नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए ओडिशा, गुजरात, बिलासपुर और रायपुर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 50 मोबाइल, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, सैकड़ों सिम कार्ड और 60 से अधिक म्यूल बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने देश के 500 से अधिक लोगों से शादी के नाम पर ऑनलाइन ठगी की है. ये लोग मैट्रिमोनियल साइट्स- www.erishtaa.com, www.jeevanjodi.com और www.royalrishtey.com बनाकर नकली प्रोफाइल के जरिए लोगों को जाल में फंसाते थे. जांच में यह भी सामने आया कि इन म्यूल बैंक अकाउंट्स का नियंत्रण चीनी नागरिकों द्वारा APK एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा था। आरोपी देशभर में फैले साइबर अपराधियों के नेटवर्क के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग कर रहे थे। बैंक खातों में हुए ट्रांजैक्शन के अनुसार प्रत्येक आरोपी को कमीशन भी दिया जाता था।

ये आरोपी गिरफ्तार

इस खुलासे के बाद थाना डीडी नगर में एचडीऍफ़सी बैंक और आजाद चौक में साउथ इंडियन बैंक के म्यूल बैंक अकाउंट पर केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गजसिंह सुना निवासी बलांगीर- ओडिशा, भिखु सचदेव (32) निवासी द्वारका- गुजरात, साहिल कौशिक (23) निवासी तखतपुर- बिलासपुर और हर्षित शर्मा (18) निवासी अरविंद नगर- रायपुर के रूप में हुई है. आरोप‍ियों से की गई पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं जो ठगी के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराते थे. पुलिस म्यूल अकाउंट नेटवर्क से जुड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

कार्रवाई जारी रहेगी, लोग जागरूक रहें

रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा- साइबर अपराध और म्यूल बैंक अकाउंट के माध्यम से ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. आम नागरिकों को जागरूक रहना चाहिए और संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds