गैंगस्टर की जिंदगी पर बनीं 5 घातक हिंदी वेब सीरीज, जिनमें दिखा अपराध की दुनिया का बेखौफ सच
मुंबई : शनिवार यानी 15 अप्रैल की रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोलियों से भून दिया गया। हैरानी की बात है कि इस घटना को पुलिस की मौजूदगी में अंजाम दिया गया। इस घटना ने हर किसी के होश उड़ा दिए। सबकुछ इस तरह हुआ, जैसे किसी फिल्मी सीन की शूटिंग चल रही हो। अब तक को फिल्मी पर्दे या फिर ओटीटी की दुनिया में ही ऐसा देखा गया था जब किसी बदमाश या गैंगस्टर को यूं मार दिया गया हो। लेकिन जब असल में ऐसा देखने को मिला तो हर कोई सकपका गया। फिल्मी पर्दे पर दनादन बरसती गोलियां और खून-खराबा देख भले ही लोग खुश होते हों, लेकिन असल जिंदगी ऐसी नहीं है।
फिल्मी पर्दे पर अब तक गैंगवॉर से लेकर गैंगस्टर और उनके क्राइम पर कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं, जिनमें टॉप पर ‘मिर्जापुर’ सीरीज का नाम आता है। आज हम आपको हिंदी में बनीं 5 ऐसी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी गैंगस्टर, गैंगवॉर रंगदारी पर बेस्ड रही। इन वेब सीरीज को देख आपका दिमाग एकदम सुन्न पड़ जाएगा।
-
Mirzapur
कहां देखें- प्राइम वीडियो पर
सबसे पहले शुरुआत करते हैं अब तक की सबसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से, जिसकी अभी तक दो सीजन आ चुके हैं। दर्शक लंबे समय से अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इस वेब सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश के माफिया राज पर आधारित है। पहले सीजन में मिर्जापुर की गद्दी पर कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) का राज दिखा। कालीन भैया के साथ-साथ उनका बेटा मुन्ना भी हर तरफ दबंगई करता नजर आया। ‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन काफी हिट रहा था, जिसके बाद आए दूसरे सीजन ने भी तहलका मचा दिया था। गुड्डू भैया के रोल में अली फज़ल एकदम छा गए थे। दूसरे सीजन में गुड्डू भैया और गोलू इंतकाम की आग में जलते हुए अपना-अपना बदला लेने की होड़ करते दिखे। इस वेब सीरीज को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
-
Dahanam
कहां देखें- एमक्स प्लेयर पर
‘दहनम’ को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था। इस वेब सीरीज के सभी एपिसोड मुफ्त में एमएक्स प्लेयर पर कभी भी देखे जा सकते हैं। ‘दहनम’ की कहानी एक सच्ची नक्सली घटना पर आधारित है। यह कहानी एक बेटे की है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है।’दहनम’ के ट्विस्ट और कहानी रोमांच पैदा कर देते हैं। इसमें ईशा कोप्पिकर भी नजर आई थीं। इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे गांव से शुरू होती है, जहां पर सिर्फ जमींदारों का राज चलता है। वो गांववालों को खूब प्रताड़ित करते हैं।
-
Shikaari
कहां देखें- चौपाल ओरिजिनल पर
यह एक्शन और क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें खूब सारा मसाला, रोमांच, एक्शन और क्राइम एलिमेंट भी है। कहानी तीन दोस्तों की है, जो एक साथ हर तरह से जिंदगी इंजॉय करते हैं और खूब बड़े-बड़े कांड भी करते हैं। इस वेब सीरीज के दो सीजन आए हैं। इसे ‘चौपाल ओरिजिनल’ प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। आईएमडीबी पर इसे 10 में से 7.3 रेटिंग मिली है, जबकि इसके दो एपिसोड की रेटिंग 9.9 तक भी है। ‘शिकारी’ में सुखविंदर चहल, गुग्गू गिल और आशीष दुग्गल जैसे कलाकार हैं।
-
Bhaukaal 2
कहां देखें- एमएक्स प्लेयर पर
यह एमएक्स प्लेयर की सबसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में से एक है। इसमें मोहित रैना नजर आए थे। इस वेब सीरीज की कहानी यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे नवनीच सिकेरा पर आधारित बताई जाती है। नवनीत सिकेरा बतौर एसएसपी जब मुजफ्फरनगर और कुशीनगर में तैनात रहे थे तो वहां के गुंडे और बदमाशों की हालत खराब हो गई थी। नवनीत सिकेरा 60 से अधिक एनकाउंटर कर चुके हैं। उनकी कहानी को ही ‘भौकाल’ में दिखाया गया। इस वेब सीरीज में कहानी मुजफ्फरपुर से शुरू होती है। वहां कुछ गैंगस्टर्स हैं, जिन्होंने पूरे शहर में तबाही मचाई हुई है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया कि किस तरह एक पुलिस अफसर पुलिस की नेगेटिव इमेज को बदलने की कोशिश करता है। ‘भौकाल’ वेब सीरीज के दो सीजन आए और दोनों ही ब्लॉकबस्टर रहे। इसमें मोहित रैना के अलावा अभिमन्यु सिंह और सिद्धांत कपूर नजर आए थे।
-
Murder In A Courtroom
कहां देखें- नेटफ्लिक्स पर
इस वेब सीरीज की जो कहानी साल 2004 में घटी उस घटना पर आधारित है, जब नागपुर में सौ से अधिक महिलाओं ने कोर्टरूम में घुसकर अक्कू यादव की निर्मम हत्या कर दी थी। अक्कू यादव यानी भरत कालीचरण को तब पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। तभी वहां सैंकड़ो महिलाएं अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर पहुंच गईं और अक्कू यादव को मौत के घाट उतार दिया।
अक्कू यादव पर सीरियल किलिंग से लेकर सीरियल रेपिस्ट, मारपीट और जबरन वसूली के आरोप थे। अक्कू यादव के साथ हुई इस घटना से हर कोई सिहर उठा था। उसी घटना को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मर्डर इन ए कोर्ट रूम’ में दिखाया गया था। यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है।