CG तहसीलदार से लूटपाट करने वाले 4 बदमाश पकड़ाए : रास्ता पूछने के बहाने ऑटो में बिठाया और चाकू की नोक पर लूटे 6 हजार

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चाकू की नोक पर चार बदमाशों ने तहसीलदार से लूटपाट की थी। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को दुर्ग के जामुल खुर्सीपार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम चाकू बरामद किया गया है। 2 दिन पहले शाम के वक्त रास्ता पूछने के बहाने ऑटो में बैठाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि, तहसीलदार आशुतोष शर्मा बालोद शहर के मधु चौक के स्टेट बैंक पास टहलने निकले थे। तभी चार अज्ञात लोग ऑटो में सवार होकर आये और रास्ता पूछने के बहाने ऑटो में बिठाया। कुछ दूर ले जाकर उन्होंने चाकू दिखाकर पर्स में रखे हुए 6 हजार रुपये और अन्य आइडेंटी कार्ड लूट लिए। लूट के बाद उन्होंने तहसीलदार को ऑटो से नीचे धकेल दिया और फरार हो हो गए। जिसके बाद तहसीलदार आशुतोष शर्मा सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया था केस
इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत एफ़आईआर दर्ज किया है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। खुलेआम इस लूट ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।