लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार : आरोपियों में 1 नाबालिग भी शामिल, लूट के नकदी रूपए, मोबाइल सहित बाइक बरामद

रायपुर/महासमुंद. बसना थाना क्षेत्र में 30 अगस्त 2025 को हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपियों से लूट की नकदी 1200 रुपये, एक मोबाइल फोन (कीमत 5000 रुपये) और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत 80,000 रुपये) सहित कुल 86,200 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
रायपुर/महासमुंद. बसना थाना क्षेत्र में 30 अगस्त 2025 को हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपियों से लूट की नकदी 1200 रुपये, एक मोबाइल फोन (कीमत 5000 रुपये) और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत 80,000 रुपये) सहित कुल 86,200 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
प्रार्थी की शिकायत पर बसना थाने में धारा 296, 115(2), 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 HA 1590), रियलमी कंपनी का एक मोबाइल फोन और 1200 रुपये नकद जब्त किए। तीन आरोपियों ओमप्रकाश उर्फ राजा सोनवानी (21), सूरज यादव (21), हरीश उर्फ सोनू ओगरे (18) और एक नाबालिग को विधिवत गिरफ्तार किया गया।