रायपुर। रायपुर स्टेशन यार्ड का आधुनिकरण कार्य के चलते रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो गया है. 4 मई से 10 मई, 2023 (07 दिन) तक परिचालन बाधित होगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- आर.वी.एच के बीच दूसरी रेललाइन सुधार का काम चल रहा है. यात्रियों के लिए रायपुर स्टेशन की जगह उरकुरा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव किया गया है. रेल यात्रियों को उरकुरा और रायपुर स्टेशनों के बीच बसों की सुविधा की गई है.
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आर.वी.एच के बीच दूसरी रेललाइन और रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जाएगा. जो कि 4 मई से 10 मई, 2023 (07 दिन) तक किया जाएगा. काम पूरा होते ही समय से और तेज गति से चल सकेंगी.
ब्लॉक के दौरान आवश्यक जानकारी के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर 138 और 0771-2252500 भी जारी किया गया है. पूछताछ केंद्र और हेल्प बूथ पर भी यात्रियों के लिए सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी.
रद्द होने वाली गाड़ियां :
4 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
4 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
4 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
4 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
5, 07, 08और 10 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
5, 07, 08 और 10 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
5 मई, 2023 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
9 और 10 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08703/ 08704 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
9 मई, 2023 को रायपुर और दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08707/ 08708 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
9 मई, 2023 को रायपुर और दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08717/ 08718 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
9 मई, 2023 को रायपुर और दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08725/ 08726 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
9 मई, 2023 को बिलासपुर और रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर एवं 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
9 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
9 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
4 से 09 मई, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
5 से 10 मई, 2023 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
8 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां :
1) दिनांक 04 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी.
2) दिनांक 04 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा होकर रवाना होगी.
3). दिनांक 04 मई, 2023 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा होकर रवाना होगी.
4) दिनांक 04 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा.
5) दिनांक 05 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा.
6) दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं उरकुरा स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा.
7) दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी.
8) दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी.
9) दिनांक 08 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस उरकुरा –बिलासपुर-झारसुगुड़ा होकर रवाना होगी.
10) दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22848 मुंबई-विशाखापटनम एक्सप्रेस बिलासपुर-झारसुगुड़ा होकर रवाना होगी.
11) दिनांक 04 से 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर –जबलपुर–कटनी होकर रवाना होगी.
12) दिनांक 03 से 08 मई, 2023 को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर रवाना होगी.
देर से रवाना होने वाली गाडियां :
1) दिनांक 04 एवं 06 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
2) दिनांक 04 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
3) दिनांक 04 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
4) दिनांक 04 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
5) दिनांक 04 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
6) दिनांक 05 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
7) दिनांक 04 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
8) दिनांक 04 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी.
9) दिनांक 04 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी.
10) दिनांक 04 मई, 2023 को हटिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
11) दिनांक 06 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
12) दिनांक 06 मई, 2023 को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी.
13) दिनांक 06 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
14) दिनांक 06 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
15) दिनांक 06 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
16) दिनांक 07 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापटनम पेसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
17) दिनांक 07 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
18) दिनांक 07 मई, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
19) दिनांक 09 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
20) दिनांक 09 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18518 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
21) दिनांक 09 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
22) दिनांक 09 मई, 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
23) दिनांक 09 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
24) दिनांक 09 मई, 2023 को भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.
25) दिनांक 10 मई, 2023 को झारसुगुढ़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुढ़ा-गोंदिया स्पेशल 03 घंटे देरी से रवाना होगी.