मुंबई : सितंबर महीना खत्म होने में अब बस 2 दिन बचे हैं। ये महीना वीकेंड के साथ खत्म हो रहा है। साथ ही 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती होने के कारण लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है। इस समय थिएटर्स में शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म छाई हुई है। और अब सीधे अक्टूबर में कई फिल्में रिलीज होंगी, लेकिन ओटीटी की दुनिया हमेशा की तरह आज भी सदाबहार है। यहां आपको ढेर सारा कंटेंट मिलता है। इस वीकेंड पर भी 2-4 या 10 नहीं, पूरी 14 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं और छुट्टियों के कारण आपके पास इन्हें देखने का मौका भी है।
अगर आप वेब सीरीज की दुनिया में गोता लगाना चाहते हैं तो इस हफ्ते रोमांटिक मूवी से लेकर एक्शन से भरी एनिमेटेड मूवी भी रिलीज हो रही है। अगर आप दुलकर सलमान के फैन हैं तो उनकी ‘किंग ऑफ कोठा’ देख सकते हैं। किसी सच्ची घटना पर बेस्ड डॉक्युमेंट्री देखना चाहते हैं तो ‘आइस कोल्ड’ बेस्ट ऑप्शन है। सतीश कौशिक की लीड रोल वाली आखिरी मूवी ‘द कॉमेडियन’ भी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है।
1.Love Is in the Air
लव इज इन द एयर’ एड्रियन पॉवर्स ने डायरेक्ट की है। ये एक रोमांटिक-कॉमेडी है। कहानी ये है कि कैसे एक पायलट जो अपने फैमिली बिजनेस को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, उसे एक आदमी से प्यार हो जाता है। उसी आदमी ने उसके बिजनेस को खत्म करने के लिए साजिश रची थी। फिल्म में डेल्टा गुड्रेम, जोशुआ सासे, रॉय बिलिंग, स्टीफ टिस्डेल, साइमन मैक्लाक्लन, डेनिएला पिजिरानी, मिया ग्रुनवल्ड, ह्यूग पार्कर और डांटे सुरैस अहम रोल में हैं।
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 28 सितंबर 2023
- Ice Cold: Murder, Coffee and Jessica Wongso
ये डॉक्यूमेंट्री जेसिका वोंगसो की बेस्ट फ्रेंड मिर्ना सालिहिन की मौत के बाद चले मुकदमे से जुड़ी है, जो कई अनसुलझे सवालों के जवाब देती है। आरोप है कि जेसिका ने अपनी दोस्त मिर्ना की कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया और उसकी जान ले ली।
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
कब देखें- 28 सितंबर 2023
- Castlevania: Nocturne
ये एनिमेटेडे मूवी कैसलवानिया गेम सिम्फनी ऑफ नाइट और ब्लड ऑफ रोंडो के फेमस बेलमोंट परिवार के सदस्य रिक्टर पर फोकस करती है, क्योंकि व कैसलवानिया: नॉक्टर्न की जमीन से यात्रा करता है। अगर आप एनिमेशन में कुछ एक्शन देखना चाहते हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है।
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
कब देखें- 28 सितंबर 2023
- Kumari Srimathi
इसमें नित्या मेनन लीड रोल में हैं। ये एक तेलुगू ड्रामा सीरीज है, जिसे श्रीनिवास अवसारला ने बनाया है। डायरेक्शन Gometesh Upadhye का है। कहानी 30 साल की कुमारी श्रीमति की है, जो रुढ़िवादी सोच को चुनौती देती है और जिंदगी में आने वाली हर मुश्किलों का सामना डटकर करती है।
कहां देखें- प्राइम वीडियो
कब देखें- 28 सितंबर 2023
- Nowhere
नोव्हेयर एक स्पैनिश थ्रिलर-ड्रामा सीरीज है, जिसका डायरेक्शन अल्बर्ट पिंटो ने किया है। इसका ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देगा। समंदर के बीचोंबीच एक बॉक्स जैसे जहाज में फंसी एक लड़की। इसमें अन्ना कैस्टिलो और तामार नोवास जैसे स्टार्स हैं।
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
कब देखें- 29 सितंबर 2023
6.Tumse Na Ho Payega
‘तुमसे ना हो पाएगा’ अभिषेक सिन्हा के डायरेक्शन में बनी हिंदी कॉमेडी-ड्रामा मूवी है, जो दोस्तों के ग्रुप की कहानी है, जो कॉर्पोरेट के 9 से 5 की दौड़ से निराश हो जाते हैं और अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला लेते हैं। इसमें इश्वाक सिंह, महिमा मकवाना, गौरव पांडे, अमला अक्किनेनी, गुरप्रीत सैनी, परमीत सेठी और मेघना मलिक ने एक्टिंग की है।
कहां देखें- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
कब देखें- 29 सितंबर 2023
7.Fair Play
इसे क्लो डोमोंट ने लिखा और डायरेक्ट किया है। ‘फेयर प्ले’ एक अमेरिकी ड्रामा मूवी है, जिसमें फोएबे डायनेवर, एल्डन एहरनेरिच, एडी मार्सन, रिच सोमर, सेबेस्टियन डी सूजा और पैट्रिक फिशलर हैं।
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
कब देखें- 29 सितंबर 2023
- Reptile
एक यंग रियल एस्टेट एजेंट की बर्बरता से हत्या। एक जासूस जो ऐसे मामले में सच्चाई बाहर लाने की कोशिश करता है, जहां कुछ भी वैसा नहीं है, जैसा लगता है। ऐसा लगता है वो अपनी जिंदगी में भ्रम में है।
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
कब देखें- 29 सितंबर 2023
9.I Killed Bapu
महात्मा गांधी की हत्या ने नाथूराम गोडसे को भारत के इतिहास में सबसे नफरती हत्यारों में से एक बना दिया। फिल्म में गोडसे के इस कदम के पीछे के कारण को दर्शाया गया है।
कहां देखें- ZEE5
कब देखें- 29 सितंबर 2023
- द कॉमेडियन
ये सतीश कौशिक की आखिरी लीड रोल वाली फिल्म है। इस फिल्म में एक्टर की कैमरे की दुनिया से अलग एक कहानी दिखाई जाएगी।
कहां देखें- जियो सिनेमा
कब देखें- 29 सितंबर 2023
- चूना
ये एक हिंदी लैंग्वेज कॉमेडी ड्रामा सीरीज है। इसे पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने क्रिएट किया है। शो में जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी, अरशद वारसी, विक्रम कोच्चर, नमित दास, चंदन रॉय, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मोनिका पंवार और निहारिका लायरा दत्त जैसे स्टार्स हैं।
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
कब देखें- 29 सितंबर 2023
- किंग ऑफ कोठा
साउथ और बॉलीवुड के फेमस एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’। अगर आप दुलकर सलमान को एक्शन करते हुए देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को मिस मत करिएगा।
कहां देखें- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
कब देखें- 28 सितबंर 2023
- Gen v
कहां देखें- प्राइम वीडियो
कब देखें- 29 सितबंर 2023
- Agent
कहां देखें- सोनी लिव
कब देखें- 29 सितबंर 2023