एक्सिस बैंक से 1 करोड़ 27 लाख रूपये गबन…

रायपुर। एक्सिस बैंक के कैशियर की मिलीभगत से  शराब दुकान की पैसा जमा करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने 1.27 करोड़ रुपये का गबन किया। बैंक मैनेजर की शिकायत पर कैशियर व कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. व्यापार विहार स्थित एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक मुखर्जी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की कि छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम (सीएसएमसीएल) का उनके बैंक में चालू खाता है. कंपनी इस खाते में कठिन सुरक्षा सुविधा प्रबंधन के माध्यम से धन जमा करती है। इस कंपनी को राशि जमा करने के लिए स्वयं ग्राहक द्वारा अधिकृत किया गया था।

यह भी पढ़े  – 4 किलो गांजा के साथ आरोपी पारस कुमार शाह गिरफ्तार…

निगम ने बैंक को बताया कि उनके खाते में 12.7 लाख रुपये जमा नहीं हुए, जो 2 दिसंबर 2022 से 5 दिसंबर 2022 के बीच जमा किए गए थे। बैंक को बताया गया कि इस दौरान यह राशि जमा नहीं कराई गई। फिर क्लाइंट सीएसएमसीएल ने 1.27 करोड़ रुपये की आय दिखाते हुए 46 रिकॉर्ड जमा किए। बैंक प्रबंधक ने राशि प्राप्त करने वाले  कैशियर राकेश प्रसाद से पूछा।

कैशियर ने स्वीकार किया कि उसने पैसे लिए बिना ही रसीद दे दी थी। इसके बदले उन्हें कमीशन मिलता था। इस तरह टफ सिक्योरिटी के कर्मचारियों ने कैशियर की मदद से जालसाजी और धोखाधड़ी को अंजाम दिया। सिविल लाइन पुलिस ने आईपीसी की धारा 120 (बी), 420, 467 और 468 के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Back to top button