रायपुर I छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो गया. बता दें कि यह सत्र 6 जनवरी तक चलेगी। आज के सत्र के पहले दिन भानुप्रतापपुर उपचुनाव से नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी ने शपथ ली. तत्पश्चात अविभाजित मध्यप्रदेश विधान सभा के पूर्व सदस्य मंगल राम उसेंडी के निधन पर सदन ने दिवंगत आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखा। सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई ।
आपको बता दें कि सत्र के पहले दिन आरक्षण को लेकर बड़ा बवाल होने की संभावना है. रविवार को विपक्षी विधायक दल बीजेपी की बैठक में सदन में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) ने भी सरकार पर हमले की तैयारी कर ली है। बता दें कि विधानसभा सत्र में 715 सवाल पूछे गए है । इधर, कांग्रेस ने तीन जनवरी को राज्यपाल के आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करने के विरोध में साइंस कॉलेज की जमीन से राजभवन तक जन अधिकार रैली निकालने की योजना बनाई है. इसमें एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूरा मंत्रिमंडल शामिल होगा.