नगर निगम अफसरों पर रुतबा देखकर कार्रवाई करने का आरोप, धरने पर बैठे जोन अध्यक्ष बंंटी होरा

रायपुर : नगर निगम जोन-2 के अधिकारियों पर चेहरा और रुतबा देखकर कार्रवाई करने का आरोप लगाकर अध्यक्ष बंटी होरा जोन कार्यालय में धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम अधिकारी केवल गरीबों पर सख्ती से कार्रवाई करते हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को निगम राजस्व टीम पंडरी क्षेत्र में निगम की दुकान लेकर व्यवसाय करने वाले एक व्यापारी की दुकान को सील कर दी। जबकि दुकानदार ने एक सप्ताह की मोहलत मांगी थी, पर निगम अफसरों ने उसे बगैर समय दिए ही उसकी दुकान सील कर दी है।
वहीं करोड़ों का राजस्व नहीं पटाने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने शहर के एक निजी माल का 19 करोड़ राजस्व बकाया होने के बाद भी कार्रवाई तो दूर एक नोटिस तक जारी नहीं करने का आरोप लगाया है।