फेसबुक पर डिप्टी डायरेक्टर से जारा अली खान ने की दोस्ती, ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठग लिए 90 लाख रुपए

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार साइबर फ्रॉड के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आम जनता को अपने शिकंजे में लेने के बाद अब साइबर फ्रॉड ने अधिकारियों को भी फंसाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में इस बार साइबर फ्रॉडों ने आर्थिक एंव सांख्यिकी संचालनालय की डिप्टी डायरेक्टर से बड़ी ठगी को अंजाम दिया है. जारा अली खान नाम की महिला ने डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से फेसबुक में दोस्ती की. इसके बाद अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 90 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है.
रायपुर में 89 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां पैसा डबल करने के नाम पर आर्थिक एंव सांख्यिकी संचालनालय की डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से साइबर ठगी की गई है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात जारा अली खान नामक महिला ने माया तिवारी से फेसबुक में दोस्ती की थी. इसके बाद बुल मार्केट्स योर गेटवेज ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में पैसे लगाने पर डबल होने का लालच दिया. आरोपी जारा अली खान ने आर्थिक एंव सांख्यिकी संचालनालय की डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से अलग-अलग बैक अकाउंट में कई ट्रांजेक्शन कराए और 89 लाख 64 हजार रुपए की ठगी कर ली.
जानकारी के मुताबिक 3 मार्च से 23 मई 2025 तक माया तिवारी से UPI, RTGS और IMPS के जरिए कुल 73,40,628 रुपए और 16,27,227.72 रुपए UPI का निवेश करवाया गया. इस मामले में रायपुर के राखी थाना में अज्ञात ठगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही है. इस मामले में राखी थाना के साथ-साथ साइबर पुलिस भी छानबीन कर रही है.