Site icon khabriram

Zakir Hussain Passed Away : विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन

Zakir Hussain Passed Away

Zakir Hussain Passed Away

Zakir Hussain Passed Away : मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. हुसैन अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे. वहीं उन्होनें अंतिम सांस ली.

वो पिछले कुछ सालों से हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. करीब 2 साल पहले उन्हें हृदय में ब्लॉकेज के चलते स्टेंट भी लगाया गया था. तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सैन फ़्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे. यहीं उन्होनें अंतिम सांसे ली.

उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. उन्हें 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था. जाकिर हुसैन को तीन ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुके थे. उनके पिता का नाम उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी और मां का नाम बीवी बेगम था.

जाकिर के पिता अल्लाह रक्खा भी तबला थे वादक

जाकिर के पिता अल्लाह रक्खा भी तबला वादक थे. जाकिर हुसैन की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के माहिम स्थित सेंट माइकल स्कूल से हुई थी। इसके अलावा उन्होंने ग्रेजुएशन मुंबई के ही सेंट जेवियर्स कॉलेज से किया था. जाकिर हुसैन ने 7 साल की उम्र से तबला सीखना शुरू किया और 12 साल की उम्र से उन्होंने देश भर में घूमते हुए परफॉर्म करना शुरू कर‌ दिया था.

Exit mobile version