युजवेंद्र चहल को था 200 विकेट का इंतजार, पंजाब के खिलाफ आईपीएल में दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पंजाब की धूल चटाई। रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को एक गेंद शेष रहते हुए जीत मिली।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में युजवेंद्र चहल को आईपीएल में 200 पूरे करने का इंतजार था। इस मैच से पहले युजवेंद्र चहल आईपीएल में 197 विकेट ले चुके थे। प्रभसिमरन का विकेट लेकर इसमें इजाफा किया। उनका 200 विकेट का इंतजार तो नहीं खत्म हुआ, लेकिन उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

चहल की गेंद पर लगे 200 सिक्स

दरअसल, युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल में 200 छक्के खाने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल में दूसरे ऐसे गेंदबाज बने, जिनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 200 छक्के जड़े हैं। चहल के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाजों ने दो छक्के जड़े। मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे पीयूष चावला पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ बल्लेबाजों 200 या उससे ज्यादा सिक्स जड़े हैं।

पहले स्थान पर मौजूद हैं पीयूष चावला

आईपीएल में युजवेंद्र चहल ने कुल 151 मैच खेले हैं। इस दौरान चहल के खिलाफ बल्लेबाजों ने 200 सिक्स जड़े हैं। पीयूष चावला के खिलाफ आईपीएल में बल्लेबाजों ने 211 सिक्स जड़े हैं। चहल पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले रविंद्र जडेजा की बराबरी पर थे। तीसरे पायदान पर खिसकने वाले जडेजा की गेंद पर 198 सिक्स लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds