Youtube Update : ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) ने अपने यूजर्स को नए साल में बड़ी खुसखबरी दी है. बेहतर एक्सपीरियंस के लिए दो नए फीचर्स को रोल आउट कर दिया गया है. ये फीचर्स यूट्यूब एप यूज करने के दौरान एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा. यूट्यूब के नए फीचर्स कम्युनिटी और वीडियो से जुड़ा हुआ है.
नए फीचर्स से किसी भी क्रियेटर को अपनी रिच ग्रो करने में मदद मिलती है, साथ ही यूजर्स का भी अनुभव बेहतर होता है. अपडेट्स का बड़ा प्रभाव क्रिएटर्स और यूजर्स को पड़ेगा.
यूट्यूब के दो नए फीचर हुआ रोल आउट Youtube Updates
यूट्यूब की ओर से पहला नया फीचर्स कम्युनिटी को लेकर देखने को मिला है. इस नए फीचर के जरिए क्रिएटर्स अब सीधे अपने फैन्स से जुड़ सकते हैं. कंपनी ने पिछले साल सितंबर के महीने में इस फीचर की घोषणा की थी. यूट्यूब क्रिएटर सीधे तौर पर अपने फैंस के साथ टेक्स्ट और फोटोज शेयर कर सकेंगे. हालांकि, फिलहाल यह फीचर केवल इनविटेशन के जरिए सीमित संख्या में क्रिएटर्स को ही दिया जा रहा है. आने वाले समय में सभी क्रिएटर को ये फीचर दिए जा सकता हैं.
वीडियो में 4X प्लेबैक स्पीड का मिलेगा ऑप्शन Youtube Updates
यूट्यूब वीडियो सम्बन्धित नया फीचर लेकर आई है. इसमें यूजर्स किसी भी वीडियो को 4X स्पीड पर देख सकेंगे. पहले 2X तक प्लेबैक स्पीड देखने को मिलती थी, नए फीचर आने के बाद अब वीडियो को 4X स्पीड देखा जा सकेगा. नया फीचर फिलहाल Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन अभी इसे सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस फीचर का इस्तमाल करना चाहते हैं तो YouTube एक्सपेरिमेंट पेज पर जाकर इसे मैन्युअली एक्टिवेट कर सकते हैं.