Site icon khabriram

शराब पीने के बाद आपसी लेनदेन को लेकर विवाद में युवक की हत्‍या, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

heerapur hatya

रायपुर : राजधानी रायपुर के हीरापुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार युवक शिवा यदु की इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में मौत हो गई। आपसी लेनदेन की बात पर आरोपी गजेंद्र के साथ शराब पीने के दौरान विवाद हुआ। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर प्राणघातक हमला किया।

हमले में दोनों गंभीर घायल होने पर अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित गजेंद्र यदु, मोती यदु और एक नाबालिग समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक शिवा यदु नशे का कारोबार करने वाली लेडी डान मुस्कान रात्रे के पति प्रिंस का बड़ा भाई है। यह मामला कबीर नगर थाना इलाके का है।

Exit mobile version