ACCIDENT : प्री होली सेलिब्रेशन में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक छात्र की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पेटल्स फार्म्स रिजॉर्ट में एक छात्र को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि यह घटना तब घटी जब युवकों द्वारा प्री होली सेलिब्रेट किया जा रहा था। इसी दौरान खैरागढ़ गोलबाजार के व्यवसायी गौतम सालेचा के 25 वर्षीय पुत्र यश सालेचा की करंट लगने से जान चली गई।
पुरानी बस्ती थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यश सालेचा कार से ड्राइवर व दो बहनों के साथ रायपुर आए थे। रायपुर में यश के दोस्तों ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र खारुन नदी के पेटल्स फार्म्स (रिसार्ट) में प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन रखा था। इसी पार्टी के दौरान सभी छात्र रिसार्ट के स्विमिंग पूल में बाल गेम खेल रहे थे।
इस दौरान छात्र यश स्विमिंग पूल साफ करने वाले वाइपर को हटाकर दूसरी ओर रख रहा था। ऊपर से हाई टेंशन विद्युत का तार था और अचानक छात्र यश इसकी चपेट में आ गया। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को खैरागढ़ भेज दिया गया।