Congress Protests : रायपुर में यूथ कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन: ED दफ्तर का नामकरण किया ‘बीजेपी कार्यालय’

Congress Protests : रायपुर। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में आने के बाद देशभर में कांग्रेस का विरोध तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस बार प्रदर्शन का अंदाज़ बिल्कुल अलग था—ED दफ्तर के बाहर ‘नामकरण संस्कार’ कर उसे “बीजेपी कार्यालय” घोषित कर दिया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने किया। NSUI और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ नामकरण समारोह किया और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।

“ED अब बीजेपी की शाखा बन चुकी है” – कांग्रेस
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार की एजेंसियां विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही हैं और ईडी अब निष्पक्ष संस्था न रहकर भाजपा की कठपुतली बन चुकी है।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, “आज देश के हर उस व्यक्ति के पीछे ईडी को छोड़ दिया जाता है जो आम आदमी की आवाज़ उठाता है या देश को जोड़ने वाली विचारधारा के पक्ष में खड़ा होता है। यह एजेंसियां भाजपा के लिए काम कर रही हैं, और अब पूरा देश इसे जान चुका है।”

पिछले दिनों भी हुआ था धरना प्रदर्शन
गौरतलब है कि कांग्रेस पहले भी इस मुद्दे को लेकर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन कर चुकी है, जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों पर भाजपा के इशारे पर काम करने के गंभीर आरोप लगाए थे। आज का प्रदर्शन उसी क्रम का अगला चरण था।

राजनीतिक माहौल गर्म
ED कार्यालय के नामकरण को लेकर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया आना अभी बाकी है, लेकिन यह विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नया मोड़ ले आया है। यूथ कांग्रेस के इस कदम ने राजनीतिक हलचलों को और भी तीखा बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button