प्रेम संबंध के चलते पत्थर एवं लाठी से पीट पीट कर युवक की हत्या , पांच गिरफ्तार
पथरिया : ग्राम पीड़ा में 12 जून की रात में प्रेम संबंध को लेकर युवक की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने पांच आरोपित संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की इसमे उन्हें हत्या की बात स्वीकार कर ली। मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है इसमें नबालिग भी शामिल है।
ग्राम पीड़ा निवासी युवक दौलत साहू की हत्या प्रेम संबंध के कारण पत्थर एवं लाठी से पीट पीट कर दी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि मृतक का सिर तक कुचल दिया गया था। मामले में पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की। इसमें गांव के ही युवक आरोपित अरविंदर साहू पिता दाउराम साहू ने मृतक के सिर में पत्थर पटकने एवं लाठी से पीट पीट कर हत्या की बात सामने आई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया इसके साथ ही मृतक की स्वजन की मांग पर अन्य युवकों को भी पूछताछ की गई। इस पर कुल पांच लोगों की संलिप्तता सामने आई इसमें नबालिग भी शामिल है।
मृतक के पिता अघनुराम साहू ने रिपोर्ट में बताया था कि गांव के पांच लोगों ने मिलकर हत्या की है। मामले में पुलिस ने संदिग्धों को पकड़कर बारीकी से पूछताछ की। अंतत: पांच आरोपित पकड़े गए। आरोपितों में विकास पिता नरेंद्र सिंह, लक्ष्मीनारायण पिता खिलेश्वर, अरविंदर पिता एसराम साहू साथ ही एक नाबालिक को जेल दाखिल कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक दौलत साहू की हत्या करने का कारण पुरानी रंजिश एंव मृतक द्वारा नाबालिक आरोपित की प्रेमिका से कमेंट करने के कारण सभी आरोपित एक राय होकर मृतक की हत्या करने की साजिश रचने की बात कही।