रायपुर : क्रिप्टो करेंसी आनलाइन ट्रेडिंग में लाखों का फायदा कराने का झांसा देकर न्यू पुरैना महावीर नगर निवासी युवती से 10 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का शिकार मोनिका यादव (26) की शिकायत पर न्यू राजेंद्रनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
न्यू राजेंद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि मोनिका परिवार के साथ रहकर प्राइवेट जाब करती है। 13 अगस्त 2023 को उनके मोबाइल पर 27624354139 नंबर से काल आया। कालकर्ता ने अपना नाम अंकिता नायक बताकर वाट्सएप के माध्यम से आनलाइन ट्रेडिग में व्यवसाय करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने का प्रस्ताव दिया। उसकी बातों पर विश्वास कर मोनिका टेलीग्राम ग्रुप से जुड गई।
अंकिता ने प्रतिदिन छह हजार रुपये और महीने का 1.80 लाख रुपये कमाने का झांसा दिया। अंकिता ने टेलीग्राम लिंक भेजकर ग्रुप में जोड़ने के साथ ट्रेडिंग में निवेश के लिए पैसे मांगे। मोनिका ने 13 अगस्त 2023 से 16 सितंबर 2023 के बीच अंकिता के द्वारा बताए गए अलग-अलग बैंक खातों व यूपीआई में दस लाख रुपये जमा कर दिए। ठगी की आशंका होने पर मोनिका ने पैसे वापस करने को कहा तो अंकिता ने कहा कि और पैसे भेजो तभी पहले भेजे गए पैसे वापस होंगे।