Site icon khabriram

CG : रायपुर रेलवे स्टेशन में पिट्ठू बैग और ट्राली बैग में भरकर ले जा रहा था नशीला इंजेक्शन, युवक गिरफ्तार

nashila injekashan

रायपुर। ट्रेनों के जरिए नशीली वस्तुओं की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। रायपुर स्टेशन में मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की टीम ने एक युवक के पिट्ठू बैग और ट्राली बैग से 32 डिब्बों में 800 शीशी नशीले इंजेक्शन जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपित इंजेक्शन को बिलासपुर ले जाने की तैयारी में था।

जीआरपी एएसआइ राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच, छह बिलासपुर छोर पर शौचालय के पास बिलासपुर के वार्ड नंबर 13 मारी माई मंदिर मार्ग तालापारा निवासी जानिसार अख्तर(36) को रायपुर स्टेशन में नशीले इंजेक्शन ले जाते हुए पकड़ा है। उसके खिलाफ धारा 21 (क), 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही आरोपित को विशेष एनडीपीएस न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि रेलवे पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर और उप पुलिस अधीक्षक एसएन अख्तर ट्रेनों में अवैध रूप से नशीले पदार्थ लाने ले जाने पर रोक लगाने के सख्त निर्देश है।ट्रेन में नशीले पदार्थ के परिवहन पर रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Exit mobile version