रामायण’ में रावण बनने से यश ने किया इनकार, रणबीर-आलिया बन सकते हैं श्री राम और मां सीता का रोल

मुंबई : ‘केजीएफ’ के सुपरस्टार यश को नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पर आधारित फिल्म में रावण का रोल ऑफर किया गया था। अब यश ने अफसोस के साथ इस रोल को करने से इनकार कर दिया है। इस घटना से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘यश इसे करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे। राम की भूमिका निभाने की तुलना में रावण की भूमिका निभाना उनके लिए अधिक मुश्किल है। चूंकि रणबीर कपूर को राम का किरदार निभाने के लिए चुना गया है, इसलिए यश इसे करने के लिए और भी एक्साइटेड थे।’

लेकिन इस बीच Yash की टीम ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें ये नहीं करना चाहिए। उन्होंने महसूस किया कि उनके फैंस यश को एक निगेटिव रोल निभाते हुए देखकर खुश नहीं होंगे, भले ही वह रावण जैसे शक्तिशाली विरोधी की भूमिका ही क्यों न हो। पहले एक बातचीत में यश ने कहा था, ‘मुझे अपने फैंस की भावनाओं के बारे में बहुत सावधान रहना होगा। वे बहुत भावुक हैं और जब मैं उनकी इच्छा के विरुद्ध जाता हूं तो वे इस पर रिएक्ट करते हैं।’

आलिया-रणबीर राम और सीता

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पहली बार अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया। और तभी फैंस ने महसूस किया कि यह सिर्फ उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ही नहीं है जो जादू चलाती है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री फिर से रामायण पर फिल्म बनाने के लिए तैयार है, इस बार रणबीर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। और तभी यह बात सामने आई है कि फिल्म में सीता की भूमिका निभाने के लिए आलिया के अलावा किसी और को नहीं लिया गया है। इससे पहले, अफवाहें फैली हुई थीं कि दीपिका पादुकोण को सीता के रूप में लिया जाएगा।

‘रामायण’ पर बनी फिल्म की कास्ट

फिल्म पूरी तरह से ट्रैक पर है और जाहिर तौर पर लीड फाइनल किए जा रहे हैं। जहां रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाएंगे, वहीं आलिया भट्ट को कथित तौर पर सीता की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। रावण की कास्टिंग अभी फाइनल नहीं हुई है। यश ने तो रावण बनने से इनकार कर दिया है। फिल्म दिसंबर से फ्लोर पर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button