टॉप 10 में बनी है यामी गौतम की फिल्म, सीरीज में ‘वीरप्पन’ अव्वल
मुंबई : ओटीटी प्लेटफॉर्म के जमाने में अधिकतर लोग मोबाइल और टीवी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं और बिंज वॉच करते हुए अपना दिन बिताना चाहते हैं। इसी लिए नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं।
दर्शक अपनी फेवरेट वेब सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स कि इस हफ्ते की टॉप-10 वेब सीरीज और फिल्में जिन्हें आप कभी भी देख सकते हैं। और ये फिल्में और वेब सीरीज आपका भरपूर मनोरंजन कर सकती हैं, क्योंकि ये फुल ऑन एंटरटेनमेंट, थ्रिलर, रोमांस और इमोशन से भरपूर हैं।
इस हफ्ते नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज
द हंट फॉर वीरप्पन (The Hunt for Veerappan)
जॉनर- डॉक्यूमेंट्री
रिलीज डेट- 4 अगस्त, 2023
ये खूंखार तस्कर वीरप्पन पर बनी डॉक्यू सीरीज है। इसे सेल्वमणि सेल्वराज ने डायरेक्ट किया है। 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत के खतरनाक डाकू पर बनी चार पार्ट वाली नई डॉक्यूमेंट्री द हंट फॉर वीरप्पन को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें वीरप्पन के अतीत, राजनीतिक और उसको पकड़ने की कोशिशों के बारे में बाताया गया है। चार एपिसोड में बनी यह सीरीज हिन्दी, इंग्लिश, तेलुगू और तमिल भाषा उपलब्ध है।
- कोहरा (Kohrra)
जॉनर- ड्रामा
रिलीज डेट- 15 जुलाई, 2023
यह यह क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 15 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। छह एपिसोड की इस वेब सीरीज में वरुण सोबती और सुविंदर सिंह लीड रोल में हैं। एनआरआई मर्डर के इर्द गिर्द घूमती कोहरा की कहानी पंजाब के बैकग्राउंड पर फिल्माई गई है। इस वेब सीरीज को आप हिन्दी, इंग्लिश, तेलुगू, तमिल और पंजाबी भाषा में देख सकते है।
किंग द लैंड (King The Land)
जॉनर- रोमांटिक ड्रामा
रिलीज डेट- 17 जून, 2023
गू वोन की कहानी पर बनी वेब सीरीज ‘किंग द लैंड’ 13 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस कोरियन वेब सीरीज को आप हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं। इस शो में ली जुन-हू, लिम यून-आ सहित कई स्टार्स हैं। कॉमेडी और रोमांस जॉनर की इस सीरीज को कुल 16 एपिसोड में बनाया गया है।
- द लिंकन लॉयर (The Lincoln Lawyer)
जॉनर- ड्रामा
रिलीज डेट- 3 अगस्त, 2023
इस अमेरिकन सीरीज की मिकी हॉलर नाम के एक वकील के उपर है जो कि थोड़ी निजी और थोड़ी कानूनी समस्याओं से उलझते उलझते अपने क्लाइंट्स के केस को सुलझाते हैं लेकिन उनकी नैतिकता उन्हें हमेशा गलत लोगों का साथ देने से रोकती है। इस शो के दो सीजन आ चुके हैं और दोनो में ही 10-10 एपिसेड है। इस वेब सीरीज को आप हिन्दी और इंग्लिश भाषा में देख सकते है।
द विचर (The Witcher)
जॉनर- एक्शन ड्रामा
रिलीज डेट- 20 दिसंबर, 2019
अगर आपको ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ जैसी फैंटेसी ड्रामा जॉनर की सीरीज बहुत पसंद है तो ये शो आपके लिए परफेक्ट है। इसकी कहानी एक नॉवेल पर बेस्ड है। इसमें हेनरी कैविल, आन्या चालोत्रा और फ्रेया एलन जैसे कलाकार हैं। इसके तीन सीजन आ चुके हैं और सभी को आठ एपिसोड में बनाया गया है। इस वेब सीरीज को आप हिन्दी और इंग्लिश भाषा में देख सकते है।
- हार्टस्टॉपर (Heartstopper)
जॉनर- रोमांटिक ड्रामा
रिलीज डेट- 22 अप्रेल, 2022
अगर आप कोई रोमांटिक वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर यह शो आपके लिए परफेक्ट है। इसे ऐलिस ओसमैन ने लिखा और क्रिएट किया है। इसमें चार्ली स्प्रिंग की कहानी दिखाई गई है जो एक समलैंगिक स्कूली छात्र है। इस शो के दो सीजन आ चुके हैं और दोनो में ही आठ-आठ एपिसेड है। इस वेब सीरीज को आप हिन्दी और इंग्लिश भाषा में देख सकते है।
अ परफेक्ट स्टोरी (A Perfect Story)
जॉनर- रोमांटिक ड्रामा
रिलीज डेट- 28 जुलाई, 2023
प्यार, मोहब्बत, ड्रामा, लड़ाई-झगड़ा, इमोशंस अगर आप ये सबकुछ एक शो में देखना चाहते हैं तो अ परफेक्ट स्टोरी एक बेस्ट ऑप्शन है। इस सीरीज की कहानी एक लड़की आस-पास चलती है जो अपनी शादी से भाग चुकी है। सीरीज को आप इंग्लिश भाषा में देख सकते है। कुल पांच एपिसोड में बनी यह सीरीज कॉमेडी और रोमांस जॉनर पर आधारित है।
- जुजुत्सु कैसेन (Jujutsu Kaisen)
जॉनर-
रिलीज डेट- 24 दिसंबर, 2021
यह एक जापानी एनिमेटेड सीरीज है जिसे गेज अकुटामी द्वारा लिखा और बनाया गया है। कहानी हाई स्कूल के छात्र युजी इटाडोरी की है जो एक शक्तिशाली अभिशाप से बचने के लिए जादूगरों के एक गुप्त संगठन में शामिल हो जाता है। इस शो में ढेर सारे एक्शन के साथ जबरदस्त स्टोरी भी देखने को मिलेगी। 24 एपिसोड में बनी फैंटेसी एनिमेशन जॉनर की यह सीरीज जापानी भाषा में उपलब्ध है।
फेतल सेडक्शन (Fatal Seduction)
जॉनर- क्राइम ड्रामा
रिलीज डेट- 7 जुलाई, 2023
इस सीरीज की कहानी अफ्रीकी विश्वविद्यालय प्रोफेसर के आस पास चलती है। मिस्ट्री, क्राइम और थ्रिलर से भरी हुई यह सीरीज शादीशुदा प्रोफेसर की एक ट्रिप पर जाने की कहानी है, जहां उससे एक गलती हो जाती है। यह सीरीज 7 जुलाई 2023 को रिलीज हुई थी, जिसमें 14 एपिसोड हैं। इस वेब सीरीज को आप हिन्दी और इंग्लिश भाषा में देख सकते है।
- कैट (CAT)
जॉनर- थ्रिलर
रिलीज डेट- 9 दिसंबर, 2022
रणदीप हुड्डा को गुरनाम सिंह के किरदार में दिखाया गया है। जो एक मासूम व्यक्ति दिखाए गए हैं, वह ड्रग की तस्करी की साजिश में फंस जाता है और उसे इस दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अंत में वह ड्रग के सप्लायर्स का पर्दाफाश कर देता है। आप इस शो को पंजाबी के अलावा हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में भी देख सकते हैं। आठ एपिसोड में बनी यह सीरीज क्राइम थ्रिलर जॉनर की है।