Xiaomi 15 Ultra इस साल Xiaomi के 15 सीरीज़ का सबसे प्रमुख स्मार्टफोन होगा. यह उम्मीद की जा रही है कि Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro के मुकाबले कैमरे में कई महत्वपूर्ण सुधार लाएगा. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 200MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और भी बेहतरीन होगा.
Xiaomi 15 Ultra कैमरा स्पेसिफिकेशन (संभावित)
एक रिपोर्ट में Xiaomi 15 Ultra के कैमरा डिटेल्स साझा की गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आएगा. इसके अलावा, 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा, जो 4.3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट और f/2.6 अपर्चर के साथ आएगा. इस कैमरे की ख़ासियत यह होगी कि यह लंबी फोकल लेंथ के लिए थोड़ी क्रॉप की गई इमेज प्रदान कर सकता है, जिससे जूम-इन शॉट्स और भी प्रभावी बनेंगे.
सेल्फी कैमरे के लिए, फोन में 32MP OmniVision OV32B सेंसर हो सकता है. Xiaomi 14 Ultra के चार रियर कैमरों के मुकाबले, Xiaomi 15 Ultra कैमरा सेटअप में भी सुधार की संभावना है. पिछले मॉडल में 3.2x ज़ूम वाला 50MP टेलीफोटो सेंसर, 5x ज़ूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और एक ToF डेप्थ सेंसर शामिल थे.
संभावित स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.7 इंच का LTPO माइक्रो क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, जो इसे Xiaomi 15 Pro के डिस्प्ले के समान बनाता है.
- प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 8 Elite SoC से लैस, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेगा.
- बैटरी: 6,000mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट.
- सॉफ्टवेयर: फोन में एंड्रॉइड 15 पर आधारित HyperOS 2.0 मिल सकता है.
- डिजाइन: सिंपल लैदर, फाइबरग्लास या सिरेमिक फिनिश में उपलब्ध होगा. पीछे एक बड़ा गोलाकार कैमरा आइलैंड होगा, जो इसे विशिष्ट लुक देगा.
Xiaomi 15 Ultra: Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro
Xiaomi 15 में 6.36 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. वहीं, Xiaomi 15 Pro में 6.73 इंच का 2K माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले है. दोनों मॉडल्स की डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स है. इनमें पावर कंजम्पशन को 10% तक कम करने के लिए कस्टमाइज्ड लूमिनस M9 मैटेरियल का उपयोग किया गया है. दोनों फोनों में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा, 16GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा.
Xiaomi 15 Ultra के संभावित फीचर्स फोटोग्राफी के शौकीनों को निश्चित रूप से आकर्षित करेंगे.