xAI launched Grok web app : अब हर सवाल का जवाब मिलेगा एक क्लिक में! ChatGPT को देगा टक्कर

xAI launched Grok web app : एलन मस्क की AI स्टार्टअप xAI ने अपने Grok AI चैटबॉट का वेब वर्जन लॉन्च किया है, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर अकाउंट के बिना भी उपयोग किया जा सकता है. यह जानकारी TOI की रिपोर्ट के अनुसार सामने आई है.

xAI launched Grok web app

Grok वेब ऐप का बीटा वर्जन अब Grok.com पर उपलब्ध है. यह हाल ही में लॉन्च किए गए iOS ऐप के फीचर्स जैसे रियल-टाइम जानकारी, सवालों के जवाब और इमेज जेनरेशन जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. इस विस्तार के साथ, Grok सीधे तौर पर ChatGPT और Google Gemini जैसे लोकप्रिय AI चैटबॉट्स को चुनौती दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button