पहलगाम आतंकी हमले में ग़लत पोस्ट: छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के प्रमुख पन्नालाल के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के प्रमुख अरूण पन्नालाल के खिलाफ राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अरून पन्नालाल पर आरोप है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों के नामों की गलत सूची सोशल मीडिया में वायरल की थी। इस बात से आहत हिंदूवादी संगठनों ने अरूण पन्नालाल के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था। साथ ही कुछ दिनों पहले थाने का घेराव भी किया था।

अपराध दर्ज नहीं करने पर बजरंगदल, विहिप के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर चेतावनी दी थी कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं होता है तो वे सभी इसके विरोध में सार्वजनिक मुंडन करेंगे।

मामले में विवाद बढ़ता देख उस समय अरूण पन्नालाल ने सोशल मीडिया में सफाई देते हुये माफी भी मांगी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि आसावधानी के कारण मेरा एक फेसबुक पोस्ट मेरे विचार के विपरीत प्रतीत हो रहा था जिससे मैं खुद सहमत नहीं था। इस गलतफहमी को दूर कर लिया गया है। आहत परिवार ने मेरी माफी को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही मैने इस पोस्ट को भी डिलीत कर दिया था।

इधर, हिन्दू संगठनों के बढ़ते दबाव को देखते हुये पुलिस ने अरूण पन्नालाल के खिलाफ आजाद चौक थाने में धार्मिक भावनाएं आहत और अपवाह फैलाने समेत सोशल मीडिया में गलत कंटेट वायरल करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस मामले में आगे की जांच भी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds