रायगढ़। शहर के जूटमिल क्षेत्र के सुंदर राइस मिल में हो रहे दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन एतिहासिक कुश्ती के दंगल में पहलवानों ने दमखम दिखाया। इस आयोजन में देवा थापा (नेपाल), रामेश्वर पहलवान, भारत केसरी, मौसम अली, पूनम पहलवान, शिवानी पहलवान, अंशु मालिक इनके अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा सहित देशभर के कई अन्य नामी पहलवानों ने अपनी ताकत और कुश्ती कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।
दंगल ने क्षेत्रीय खेल प्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल पैदा कर दिया और पारंपरिक खेल कुश्ती को नया जीवन देने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में नेपाल से आए अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने अपनी कुश्ती कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, उत्तर प्रदेश, पटना और हरियाणा के प्रतिभाशाली पहलवानों ने उन्हें कड़ी चुनौती दी। हरियाणा और नेपाल के पहलवानों के बीच हुए रोमांचक मुकाबला देखने को मिला । अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अंकूर बंसल, योगेश सिंघल दीपक डोरा बलवीर शर्मा, प्रदीप श्रृंगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूरा कार्यक्रम स्थल कुश्ती प्रेमियों से भरा रहा।