कुरूद : कुरूद स्थित संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब तत्वाधान में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस का आयोजन रायपुर एम्स से पधारे चिकित्सकों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विमलेश तिवारी ने छात्र- छात्राओं को एड्स के कारण , लक्षण तथा उससे बचने के उपाय के बारे में विस्तारपूर्वक बताया, साथ ही डॉ. आकाश और डॉ. अश्विन ने भी एड्स से संबंधित जानकारी छात्र -छात्राओं को दी। छात्र -छात्राओं के द्वारा एचआईवी. एड्स से संबंधित ढेर सारे प्रश्न डॉक्टर्स को पूछे गए साथ ही डॉक्टर्स के द्वारा भी कार्यक्रम के अंत में छात्र -छात्राओं से प्रश्न पूछे गए जिसका उत्तर बीएससी. की छात्रा चंचल चंद्राकर ने बहुत ही अच्छे तरीके से दिया।
प्राचार्य डॉ. डी. के. राठौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे देश में एड्स पीड़ितो की संख्या कुल जनसंख्या का मात्र 0.31 % है और हमारा कर्तव्य है कि लोंगो को और अधिक जागरूक करके एड्स को फैलने से रोकें और साथ ही ये भी कहा कि जानकारी ही बचाव है l राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि धमतरी जिले में अभी तक कुल 372 एचआईवी संक्रमित पाये गए हैं जिसमें सें सवा सौ लोगों की मृत्यु एड्स से हो चुकी है , एड्स एक गंभीर बीमारी है जिसके बचना बेहद जरूरी हैl
महाविद्यालय में इस अवसर पर रंगोली, भाषण , पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष हितनारायण टण्डन नें किया l धन्यवाद ज्ञापन रेड रिबन क्लब इकाई 02 के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणु पाटले नें किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक मोजेश साहू , देवव्रत साहू , तुलेश्वरी, केशव ध्रुव , भूपेंद्र, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थिति रहे।