इस दिन हो सकता है महिला IPL Franchise का ऐलान

रायपुर। 25 जनवरी को महिला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल में भाग लेने वाली पांच फ्रेंचाइजी के नामों की घोषणा कर सकता है। इन फ्रेंचाइजियों की बोलियां सीलबंद लिफाफों में जमा की गई है। हालांकि, बोर्ड ने निविदा दस्तावेजों में निर्दिष्ट किया है कि वह उच्चतम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है। बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते महिला आईपीएल में शामिल होने के लिए पांच फ्रेंचाइजियों के स्वामित्व और संचालन के लिए बोलियां आमंत्रित करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं। महिला आईपीएल का आयोजन 5 से 23 मार्च तक होने की सम्भावना है।

एक पुल के लिए 10 शहरों का चयन

निविदा आमंत्रण (आईटीटी) दस्तावेज में बीसीसीआई ने कहा कि एक बोली लगाने वाला एक से अधिक शहरों के लिए उम्मीदवार हो सकता है। बीसीसीआई ने चयन प्रक्रिया में संबंधित क्षमताओं के साथ 10 शहरों और परिसरों के एक समूह को शॉर्टलिस्ट किया है। सूची में अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, इंदौर, लखनऊ और मुंबई शामिल हैं। मुंबई के लिए तीन मैदान चुने गए हैं और बीसीसीआई का कहना है कि उपलब्धता और अन्य कारकों के आधार पर तीनों में से एक का उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़े – प्राइवेट स्कूल की तुलना में गुरूकुल की पढ़ाई देख हो जाएंगे हैरान…

महिला आईपीएल के पहले सीजन का ऑक्शन फरवरी में होगा

दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आईपीएल (Women IPL 2023) के लिए फरवरी में नीलामी होगी. भारतीय खिलाड़ियों को भेजे गए दस्तावेजों में, बीसीसीआई ने  कैप्ड और अनकैप्ड दोनों क्रिकेटरों को ऑनलाइन पंजीकरण करने और खिलाड़ियों की नीलामी रजिस्टर में दर्ज करने के लिए कहा है। इनकी समय सीमा 26 जनवरी शाम 5 बजे निर्धारित की गई  है।

यह भी पढ़े – बीजापुर : नक्सल वारदात से किसानो में छाया दहशत…!

 

बता दें कि महिला आईपीएल ऑक्शन में कैप्ड खिलाड़ियों के बेस प्राइस को 3 कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें 50, 40 और 30 लाख  रुपये शामिल हैं। अगर अनकैप्ड खिलाड़ियों के बेस प्राइस की बात करें तो इसे क्रमश: 20 और 10 लाख रुपये रखा गया है.

Back to top button