जेवर खरीदने के बहाने महिलाओ ने पार किया सोने का पांच लाकेट, सीसीटीवी में कैद हुई हाथ की सफाई

रायपुर : राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में स्थित एक सराफा दुकान में जेवर खरीदने के बहाने पहुंची दो शातिर महिलाओं ने दुकानदार के सामने महिला कर्मचारी का ध्यान भटकाकर लाखों का पांच सोने का लाकेट पार कर दिए। चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।फूटेज सामने आने के बाद अब गुढ़ियारी थाना पुलिस अज्ञात महिलाओं की पतासाजी में जुट गई है।

गुढ़ियारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदरबाजार निवासी भीमराव जाधव(58) की गुढ़ियारी के आंबेडकर चौक के पास छत्रपति शिवाजी नाम से जेवर दुकान है। तीन जनवरी की दोपहर एक बजे दुकान में दो अज्ञात महिलाएं पहुंची। एक महिला ने चेहरे पर स्कार्फ बांध रखा था। दोनों महिलाएं काफी देर तक जेवर देखते रही। इस दौरान महिला कर्मी को एक ने अपनी बातों में उलझाकर रखा, जबकि दूसरी महिला अन्य स्टाफ पर नजर रखे हुए थी। इस दौरान महिला स्टाफ से पहले कई अलग-अलग डिजाइन के जेवरों को दिखाने कहा।

जेवर उठाकर मोबाइल के नीचे दबाया

जेवर देखने के दौरान ही एक महिला ने सामने रखे शो केस से सोने का लाकेट को बाहर निकलवाया और देखने के बहाने महिला स्टाफ को बातों में उलझाकर रखा।इसी बीच स्कार्फ बांधी महिला ने हाथ में रखे मोबाइल के नीचे एक-एक करके सोने के पांच लाकेट को छिपाकर रख लिया और आराम से कुर्सी में बैठ गई।

दस मिनट बाद दुकानदार को चला चोरी का पता

सोने का लाकेट चुराने के बाद दोनों महिलाएं जेवर पंसद न आने की बात कहकर अपनी गाड़ी की डिक्की में रखे जेवरों की डिजाइन की तरह जेवर खरीदने का हवाला दिया और दोबारा आकर देखने की बात कहते हुए दुकान से निकल गई।करीब दस मिनट बाद दुकानदार भीमराव जाधव ने जब जेवरों का मिलान किया तो पांच सोने का लाकेट गायब देखा तब चोरी होने का पता चला।

दुकानदार भीमराव जाधव ने पुलिस को बताया कि दोनों महिलाएं डोरला लाकेट का सेट दिखाने को कहा था।सेट दिखाने के दौरान महिला स्टाप कंचन साहू ने आकर और ज्वेलरी का सेट दिखाने लग गई। महिलाओं ने रेट पूछ-पूछ कर महिला स्टाफ का ध्यान भटकाते हुए 40 हजार कीमत का पांच नग डोरला लाकेट को चोरी कर लिया।उनके जाने के 10 मिनट बाद ज्वेलरी का सेट देखने पर कुछ खांचा खाली दिखा तब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर महिलाओं द्वारा लाकेट चोरी करने का पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button