बेमेतरा : बेमेतरा में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया ह,। खेत के मेड़ को खींचने की बात को लेकर आरोपी ने महिला की हत्या की थी। मामला 13 मई का है,जहां नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में मृतिका कामिन बाई निषाद के सिर में पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई थी।
थाना प्रभारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि घटना के बाद कई लोगों से पूछताछ की गई। रामसागर साहू के खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहें ट्रैक्टर चालक राकेश साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 30 निवासी ग्राम बरबसपुर का आचरण संदिग्ध लगा। हर बार अलग-अलग तथ्य के बारे में बताकर गुमराह करने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि 13 मई की सुबह वह रामसागर साहू के खेत की जुताई करने ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था। जुताई के दौरान कुलबुल साहू भी उपस्थित था।
उसी दौरान मृतिका कामिन बाई निषाद प्लास्टिक का धमेला लेकर अपने लड़के के खेत में उगे धान फसल को देखने आई थी। जुताई के दौरान कामिन बाई निषाद ने अपने लड़के तोरन निषाद के खेत के मेड़ को खींचने की बात को लेकर कुलबुल साहू से विरोध किया, इससे कुलबुल साहू आग बबूला होकर पास में रखे पत्थर से कामिन बाई के सिर में मार दिया। कामिन बाई जमीन में गिर गई। उसके बाद कुलबुल साहू ने कामिन बाई के सिर में कई बार वार कर हत्या कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी को 50 हजार रुपए का दिया ऑफर
इस वारदात के बाद प्रत्यक्षदर्शी ट्रैक्टर चालक राकेश साहू को मुख्य आरोपी कुलबुल साहू ने घटना करने के बाद किसी को जानकारी नहीं देने की बात कही। इसके एवज में 50 हजार रुपए देने की बात कही। रुपए के लालच में राकेश साहू ने किसी को नही बताया। राकेश साहू के मेमोरंडम के आधार पर घटना समय को कुलबुल साहू द्वारा कामिन बाई निषाद के सिर में पत्थर से प्रहार करते देखा। घटना के बाद कुलबुल साहू ने राकेश साहू को घटना नही बताने के संबंध में 50 हजार रुपए देने का प्रलोभन दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कुलबुल साहू पिता स्व.मनबोध साहू उम्र 65 व राकेश साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 30 दोनों निवासी ग्राम बरबसपुर को धारा 201, 302, 34 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।