डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत: हुआ था पेट का आपरेशन, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

तौली। छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही सामने आई है। बतौली निवासी अलका लकड़ा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिस पर परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के परिजनों ने बतौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर मर्ग कायम कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बतौली थाना रोड में रहने वाली 49 वर्षीय अलका लकड़ा पति बसंत लकड़ा को पेट दर्द की समस्या थी। जिस पर उनके परिजनों द्वारा 24 अप्रैल को अंबिकापुर में संचालित संकल्प हॉस्पिटल में अलका लकड़ा को भर्ती कराया गया। जहां शारीरिक जांच उपरांत डॉक्टर मनोज भारती के द्वारा मरीज अलका लकड़ा को देखा जा रहा था जिसमें रिपोर्ट देखने के 1 घंटे पश्चात डॉक्टर द्वारा तत्काल ऑपरेशन की बात कही गई।

इलाज के नाम पर लापरवाही और लूट का आरोप

परिजनों के अनुसार, डॉक्टर द्वारा कहा गया कि ऑपरेशन के आठ दिन में मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी। परिजनों ने डॉक्टर की बात पर भरोसा कर ऑपरेशन की सहमति दे दी। मरीज को 7 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन घर पहुंचने के बाद अचानक सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई। जिसके बाद परिजन उन्हें डॉक्टर मनोज भारती के निजी क्लिनिक (सुश्रुत सर्जिकल क्लिनिक) ले गए।

हाई डोज इंजेक्शन देकर घर भेज दिया गया

जांच में डॉक्टर ने बताया कि मरीज के फेफड़ों में पानी भर गया है, और इलाज के तहत एक हाई डोज एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया गया। शेष इंजेक्शन घर पर लगवाने के निर्देश देकर मरीज को वापस भेज दिया गया। लेकिन मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ और 12 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाते समय रास्ते में ही अलका लकड़ा की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button