Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, कई मुद्दों पर हो सकती हैं चर्चा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तारीखों की घोषणा कर दी गई है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 2 जनवरी यानि कल से शुरू होगा। ये सत्र 6 जनवरी तक चलेगा। इस सत्र में हंगामा होने के आसार हैं। वहीं बहुत से मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेर सकती हैं।

राज्य सरकार के मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि इस सत्र के दौरान सरकार कई विधेयक सदन में पेश करेगी। सरकार आरक्षण मामले में भी चर्चा करेगी। मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि हम बीजेपी के हर सवाल का जवाब देंगे। चौबे ने आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाएगा तो चुप नहीं रहेंगे। राज्यपाल और बीजेपी नेताओं का बयान मिलता जुलता है।

Exit mobile version