Site icon khabriram

CG विधानसभा के शीतकालीन सत्र : विधायक राजेश मूणत ने उठाया हमर क्लिनिक के बंद पड़े निर्माण का मुद्दा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। प्रश्नकाल की शुरुआत प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम के मुद्दे के साथ हुई। कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह ने इस मुद्द को उठाया। जिसके सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल नहीं दे पाए। जिसके बाद विधायक राजेश मूणत ने हमर क्लिनिक के बंद पड़े निर्माण का मुद्दा उठाया।

विधायक राजेश मूणत ने पश्चिम विधानसभा में 17 भवन में 3 का निर्माण पूरा हुआ है। जिसमें हमर क्लिनिक लिख दिया, लेकिन उसमे न स्टाफ है न उसमें सेटअप है। न दवाई है। यानी पूर्व सरकार ने ये नाम चमकाने के लिए ये काम किया। क्या इसकी व्यवस्था सुनिश्चित होगी?

विधायक राजेश मूणत के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने अपना जवाब रखा है। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग के फंड से योजना शुरु हुई थी। 338 लाख केंद्र से भेजे गए थे। पिछली सरकार ने लापरवाही की है। 7.23करोड़ का जुर्माना लगा है। उन्होंने कहा कि जुर्माना पटाने पर केंद्र से दूसरी और तीसरी किस्त जारी होगी। 184 बचे हमर क्लीनिक का निर्माण पूरा हो पाए।

Exit mobile version