शनिवार(14 दिसंबर) को संसद सत्र के शीतकालीन सत्र का 15वां दिन है। लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। किरेन रिजिजू ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से अल्पसंख्यकों को तवज्जो दी है जबकि बीजेपी ने सबका साथ दिया। इसके साथ ही रिजिजू ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ओर से जवाहरलाल नेहरू को लेकर की गई टिप्पणियों का जिक्र किया। इसे सुनकर कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी सांसद शोर गुल मचाने लगे।
रिजिजू ने की बहस की शुरुआत
लोकसभा में शनिवार को संविधान चर्चा के दूसरे दिन की शुरुआत केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने की। उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए हमारी सरकार और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने तरीके से काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों को कानूनी सुरक्षा दी गई है, जो दुनिया के अन्य देशों में दुर्लभ है। अपनी हरे रंग की ड्रेस को लेकर स्पीकर की तारीफ पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “आज आपने कपड़ों पर गौर किया, इसके लिए धन्यवाद।”
रिजिजू की भावुक टिप्पणी
बहस के दौरान किरेन रिजिजू ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे ऐसे इलाके से आते हैं, जहां उन्होंने पहले हवाई जहाज देखे और बाद में कारें देखीं। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद ही उनके इलाके में सड़कों का निर्माण हुआ। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि कानून मंत्री बनने के बाद मैंने सबसे पहले अंबेडकर के अधूरे सपनों को समझने की कोशिश की।