Site icon khabriram

शीतकालीन अवकाश : दशहरा, दिवाली में 6 दिनों की छुट्टी, गर्मी की छुट्टिया 1 मई से

school chutti

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दशहरा, दीपावली सहित शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाशों की घोषणा कर दी गई है। इस बार दशहरा, दीपावली सहित शीतकालीन अवकाश 6-6 दिनों के हैं। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिनों का मिलेगा। शासकीय विद्यालयों, अनुदान प्राप्त तथा गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों में ये छुट्टियां लागू रहेंगी। इसके अलावा बीएड तथा डीएलएड कॉलेजों में भी इन तिथियों में अवकाश रहेगा। सभी जिला शिक्षा कार्यालयों के लिए यह सूचना जारी कर दी गई है। पालन नहीं करने वालेस्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जारी अधिसूचना के मुताबिक, स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से प्रारंभ हो रहा है। इसके पहले छात्रों की परीक्षाएं संपन्न करानी होगी। परिणाम भी इस अवधि में जारी करने होंगे। छात्रों को 5 जून तक छुट्टियां दी जाएंगी। इसके बाद नवीन शैक्षणिक सत्र 6 जून से प्रारंभ होगा। गौरतलब है कि प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में तिमाही परीक्षाएं ली जा चुकी हैं। छमाही परीक्षाएं दिवाली अवकाश के पश्चात तथा शीतकालीन अवकाश के पूर्व आयोजित की जाएगी। चुनाव संबंधित कार्यों का पढ़ाई पर असर ना पड़े, इसके लिए अभी से स्कूलों में पाठ्यक्रम को तय वक्त पर पूर्ण करने कोशिश की जा रही है।

कब, कौन सी छुट्टियां

दशहरा अवकाश – 23 से 28 अक्टूबर तक

दीपावली अवकाश -11 से16 नवंबर तक

शीतकालीन अवकाश – 25 से 30 दिसंबर तक

ग्रीष्मकालीन अवकाश – 1 मई से 5 जून तक

Exit mobile version