Site icon khabriram

क्या आप भी विंटर ब्लूज का शिकार हैं? जानिए इसके लक्षण और उपचार

Winter Care Tips: मौसम का बदलना बीमारियां लेकर आता है. जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार होता है. यह सामान्य है. मगर, सर्दियां में मूड स्विंग की समस्या भी होती है. उदासी, आलस, बिना बात के चिड़चिड़ाहट, एनर्जी की कमी जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं. यह स्थिति सर्दी भर बनी रहती है. जब गर्मी शुरू होती है तो फिर व्यक्ति सामान्य हो जाता है. मूड बदलने की इस स्थिति को विंटर ब्लूज कहा जाता है. अगर, इस प्रकार के लक्षण दिखें तो उसी हिसाब से अपने रूटीन में बदलाव करें.

Exit mobile version