शाहिद कपूर-कृति सेनन का रोमांस देखने के लिए करना होगा इंतजार, इतने वक्त के लिए स्थगित हुई फिल्म

मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्म निर्माता इन दिनों नई जोड़ियों पर दांव लगा रहे हैं। इसी कड़ी में जब बीते दिन शाहिद कपूर और कृति सेनन के एक फिल्म में साथ आने की घोषणा हुई, तभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो उठे। ये दोनों बॉलीवुड के पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। दोनों पहली दफा किसी रॉम-कॉम में स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। आगामी फिल्म का शीर्षक अभी तक नहीं बताया गया है, लेकिन इसने नेटिजन्स को नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी को देखने के लिए उत्सुक कर दिया है। शाहिद और कृति स्टारर यह फिल्म इसी वर्ष दिसंबर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब, आगामी रोमांटिक-कॉम को स्थगित कर दिया गया है, और इसकी नई रिलीज डेट सामने आ गई है।

वैलेनटाइन के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

दिनेश विजान मैडॉक स्टूडियो के तहत फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। शाहिद-कृति स्टारर यह फिल्म अगले वर्ष वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म 9 फरवरी, 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। पोर्टल के अनुसार, फिल्म की रिलीज इसकी कहानी के अनुरूप है, और युवाओं को पसंद आएगी। शाहिद-कृति स्टारर यह एक असंभव प्रेम कहानी होने का वादा करती है। पहले यह मूवी 7 दिसंबर, 2023 को दस्तक देने वाली थी।

शाहिद-कृति की फिल्म में दिखेगा जबर्दस्त रोमांच

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि इसमें जोरदार डांस नंबर और रोमांटिक गाना भी होगा, जिससे दर्शकों को बांधने की पूरी कोशिश की जाएगी। आगामी फिल्म एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। इस मूवी में अभिनेता एक वैज्ञानिक की भूमिका में हैं, जिसे रोबोट से प्यार हो जाता है, जो उसकी अपनी रचना है। फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट के किरदार में हैं।

शाहिद-कृति का वर्कफ्रंट

आगामी फिल्म अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म को दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। शाहिद और कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेता को आखिरी बार ‘फर्जी’ और ‘ब्लडी डैडी’ में देखा गया था। आने वाले दिनों में शाहिद सिद्धार्थ रॉय कपूर की एक्शन एंटरटेनर में नजर आएंगे। वहीं, कृति सेनन को फिल्म ‘गणपत’ और ‘दो पत्ती’ में देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button