कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची के लिए करना होगा 2 से 4 दिनों तक इन्तजार, भूपेश ही होंगे सीएम चेहरा

रायपुर : विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस लगातार बैठक कर रही है। लेकिन अब तक नामों का ऐलान नहीं किया गया है। इसी बीच आज दिल्ली में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, इस दौरान उन्होंने सूची जारी करने को लेकर कहा कि, 2 से 4 दिन का इंतजार करना होगा, हम समय देखते हुए सूची जारी करेंगे, 12 अक्टूबर को सीईसी की बैठक होगी, उसके बाद ही फैसल लिया जाएगा।

हाई कमान करेगा फैसला…

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सीएम चेहरा भूपेश होंगे या कोई और…इस मसले को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि, जैसा हमारी प्रथा रही है, सरकार होने पर सीएम लीड करते हैं, भूपेश बघेल चुनाव लीड कर रहे हैं, चुनाव के बाद हाई कमान फैसला लेता है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, राहुल जो कहते हैं…हमारी पार्टी करती है। पीएम जुमलेबाजी करते हैं, क्योंकि 15 लाख का वादा करके लोगों को गुमराह किया गया। चुनाव आने पर वादे करते हैं, फिर भूल जाते हैं। इस बार कांग्रेस की सरकार प्रचंड बहुमत से आएगी।कुमारी सैलजा ने धान खरीदी को लेकर कहा कि, 1 नंवबर से धान की खरीदी 15 से 20 क्विटल कर दी जाएगी। साथ ही कहा कि, 65% प्रतिशत वन उपज छत्तीसगढ़ से होगा|

आम नागरिक का भला नहीं चाहती भाजपा…

सैलजा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, सवाल पूछने पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगते हैं। इन्हें भारत की संस्कृति को निभाना नहीं आता, क्या भाजपा में कोई नेता है जो आम जनता के साथ बैठकर उनकी सुने या बात करे, राहुल जी जगह-जगह जाकर ऐसा करते हैं।

किसान के साथ किया छलावा…

किसानों के लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि, भाजपा किसान के साथ छलावा करती आ रही है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा दाम किसानों को मिल रहा है। बाकी प्रदेशों में यह लोग इतना दाम नहीं दे पा रहे। संसद में महिलाओं के आरक्षण का बिल पारित होने को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि, यह भारतीय जनता पार्टी का जुमला है। जैसा यह लोग हमेशा करते हैं…वैसा इस बार भी करेंगे।

देश को पूरी तरह बांट दिया

कुमारी सैलजा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, समाज और देश को बांटने की बात करते हैं हम चाहते हैं…गरीबों और जरूरतमंदों को फायदा पहुंचे…लेकिन यह तब तक नहीं हो सकता, जब तक आंकड़े नहीं मिलेंगे, भाजपा आंकड़े लाना नहीं चाहती, व्योंकि इनकी पोल खुल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button