Site icon khabriram

इमरान हासमी की इस आदत से तंग आ गई थीं पत्नी, सीरियल किसर को दी थी ‘तलाक’ देने की धमकी

imran haashmi

मुंबई : इमरान हाशमी फिल्मी पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने अभिनय से फैंस के दिलों के किंग बनते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें लंबे समय के बाद टाइगर 3 में देखकर उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं था।

टाइगर 3 के बाद अब उनके हाथ में हिंदी फिल्मों के अलावा भी दो तेलुगु फिल्में हैं और जल्द ही वह करण जौहर (Karan Johar) के ‘धर्मेटिक’ प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज ‘शो टाइम’ में एक बार फिर से ‘सीरियल किसर’ बनकर तहलका मचाने वाले हैं।

अपनी आगामी सीरीज के प्रमोशन के दौरान हाल ही में इमरान हाश्मी ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब उनकी पत्नी उनकी एक आदत से इतना ज्यादा परेशान हो गयी थी कि उन्होंने एक्टर को तलाक देने की धमकी तक दे डाली थी।

इमरान हाश्मी की किस आदत से ठनका था पत्नी का माथा

इमरान हाश्मी ने हाल ही में जेनिस सिकेरा से की खास बातचीत में अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलासा किया और बताया कि उनकी पत्नी उन्हें छोड़ने का विचार कर रही थी। टाइगर 3 एक्टर ने कहा,

“मेरी पत्नी मुझे छोड़ना चाहती थी। वह मुझे लगातार धमकी देती रहती है, लेकिन अब तक ऐसा हुआ नहीं है। मैं पिछले दो साल से एक ही डाइट फॉलो कर रहा हूं और ये मेरी पत्नी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता। मैं लंच और डिनर में सलाद, एवोकाडो, ब्रसल स्प्राउट, रॉकेट लीव्स खाता हूं और इसके अलावा मैं दोनों टाइम कीमा और स्वीट पोटैटो खाता हूं”।

इमरान हाशमी ने बताया जो उनका परिवार खाता है, वो वह खाना नहीं खाते हैं। एक्टर ने बताया कि यही वजह है कि उनकी पत्नी उन्हें बार-बार छोड़ने की धमकी देती रहती हैं।

2024 में इमरान हाशमी के पास हैं ये बड़े प्रोजेक्ट

टाइगर 3 की रिलीज के बाद से ही इमरान हाशमी के लिए एक बार फिर से बॉलीवुड के द्वार पूरी तरह से खुल चुके हैं और वह निर्देशक-निर्माताओं की लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुके हैं।

Exit mobile version