Site icon khabriram

CG CRIME : “नपुंसक” कहती थी पत्नी, रोज-रोज के तानो से तंग आकर पति ने करदी हत्या

napunsak pati

कबीरधाम : कुंडा थाना क्षेत्र के सेन्हाभाठा गांव में 19 अप्रैल को एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। मामले की जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी को शराब पिलाई, इसके बाद हत्या कर दी। बच्चा न होने पर पत्नी पति को ताना मारती थी, जिससे नाराज पति ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

एडिशनल एसपी विकास कुमार ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच जारी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की जानकारी सामने आई। विवेचना दौरान संदेही पति दुर्गेश मल्लाह से पूछताछ की गई, जो बार-बार पुलिस को गुमराह करते रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी दुर्गेश ने घटना को स्वयं करना कबूल किया। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि संतान न होने की बात को लेकर हमेशा दोनों के बीच मे विवाद होता था।

पत्नी द्वारा आरोपी पति दुर्गेश में ही कमी होना बोलकर लगातार ताने मारना, गाली-गलौज करना और संबंध बनाने से इंकार करने के कारण आरोपी ने अपनी पत्नी कंचन बाई को शराब पिलाई इसके बाद तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। वहीं, उसने घरवालों को भूत-प्रेत की बाधा बताकर गुमराह किया। पुलिस ने आरोपी दुर्गेश मल्लाह (35) पुत्र कुंजू राम मल्लाह को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version