जगदलपुर : भानपुरी थाना क्षेत्र के कावडग़ांव में युवक ने खाना नहीं बनाने पर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने फरार आरोपी को धर दबोचा और उसे न्यायालय में पेश किया गया। बस्तर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि प्रार्थी रामू मौर्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी रैयनू मौर्य कावडग़ांव की पत्नी रिगो बाई द्वारा 27 जुलाई को किसी कारण से खाना नहीं बनाई थी।
इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ और आवेश में आकर आरोपी अपनी पत्नी रीगो बाई की कडरी (चाकू) मारकर हत्या कर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर के नेतृत्व में आरोपी को धर दबोचा गया, जहां आरोपी ने बताया कि पत्नी रिगो बाई द्वारा खाना नहीं बनाने की बात को लेकर विवाद होने से चाकू से पत्नी को मारकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर 29 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया है।