पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या : पति की मौत का राज छुपाने रची झूठी कहानी, आरोपी पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

गरियाबंद। जिले के पांडुका थाना क्षेत्र में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पूरा मामला पांडुका थाना क्षेत्र के कोपरा का है। 26 जुलाई की रात चुम्मन साहू नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो शक की सुई उसकी पत्नी की ओर घुमी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
आरोपी पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कोपरा निवासी चुम्मन साहू की पत्नी प्रतिमा का नगर के ही दौलत पटेल नामक युवक से पिछले कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चुम्मन ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा था। इसी बात को लेकर लगातार विवाद होता था। इसी घटना के बाद प्रतिमा और दौलत ने चुम्मन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 26 जुलाई की रात प्रतिमा ने दौलत के साथ मिलकर तकिए से मुंह दबाकर चुम्मन की हत्या कर दी।
घटना के बाद प्रतिमा अत्याधिक शराब पीने की वजह से चुम्मन की मौत का कारण बता रही थी। परिवार वालों ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन चुम्मन के परिवार को प्रतिमा पर पहले से शक था। संदेह के आधार पर उन्होंने सोमवार को पांडुका थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रतिमा और दौलत को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपना गुनाह कबूल लिया।